Tuesday, April 6, 2021

देश की सबसे छोटे कद की वकील

 भारत की सबसे छोटे कद वाली वकील का नाम हरविंदर कौर उर्फ रूबी हैं।  इनका कद 3 फुट 11 इंच हैं।यह  हरियाणा की रामामंडी की रहने वाली हैं। हरविंदर का कद छोटा होने की वजह से अक्सर लोग  उन्हें ताना मारते थे,इस  प्रकार के लोगों के ताने और उनकी बातों को नजरअंदाज करके उन्होंने सोच लिया था कि जीवन में कुछ बन कर ही रहेंगे। हरविंदर कौर ने ये साबित कर दिया कि सफलता हासिल करने के लिए हाइट नहीं हौसले बुलंद होने चाहिए। इस तरह वे देश की सबसे छोटे कद की वकील बन गयी हैं और जज बनने की तैयारी कर रहे हैं।  


Saturday, April 3, 2021

ब्लैक टाइगर रविंद्र कौशिक की कहानी

रविंद्र कौशिक एक मशहूर थिएटर कलाकार थे।राजस्थान के श्री गंगानहर में रहने वाले रविंद्र कौशिक का जन्म 11 अप्रैल 1952 को हुआ।  1975 में रॉ के अधिकारियों द्वारा उन्हें जासूस के रूप में पाकिस्तान भेजा गया था।जहाँ रविंद्र पाकिस्तानी सेना में शामिल होने में कामयाब रहे और मेजर के पद तक पहुंचने में भी कामयाब रहे थे। उन्होंने ख़ुफ़िया एजेंसियों को कीमती जानकारी भेजकर हजारों भारतीयों की जान बचाई थी , इसलिए उन्हें रॉ द्वारा "ब्लैक टाइगर " की उपाधि प्रदान की गयी।

 1983 में भारत के इंटेलिजेंस एजेंसी ने उनके मदद के लिए एक एजेंट भेजा था जो पकड़े जाने के बाद रविंद्र कौशिक की पहचान नहीं छुपा सका। 


देश की सबसे छोटे कद की वकील

  भारत की सबसे छोटे कद वाली वकील का नाम हरविंदर कौर उर्फ रूबी हैं।  इनका कद 3 फुट 11 इंच हैं।यह  हरियाणा की रामामंडी की रहने वा...